रविवार, 4 दिसंबर 2022

तूने तो कमाया है कोई दूसरा ही खायेगा

तूने जो कमाया है तूने जो कमाया है
तूने जो कमाया है कोई दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
तूने जो कमाया है तूने जो कमाया है
तूने जो कमाया है कोई दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
 
जब तलक ये सांसे है तब तलक ये रिश्ता है
जब तलक ये सांसे है तब तलक ये रिश्ता है
जब तलक ये सांसे है तब तलक ये रिश्ता है
सांस जिस घडी टूटी सांस जिस घडी टूटी
रिश्ता टूट जायेगा
सांस जिस घडी टूटी  रिश्ता टूट जायेगा
तूने जो कमाया है तूने जो कमाया है
तूने जो कमाया है कोई दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
 
तूने सबके जख्मों पर रक्खा हर घड़ी मरहम
तूने सबके जख्मों पर रक्खा हर घड़ी मरहम
तूने सबके जख्मों पर रक्खा हर घड़ी मरहम
बाद मरने के तुझको बाद मरने के तुझको
कोई रख ना पायेगा
बाद मरने के तुझको कोई रख ना पायेगा
तूने जो कमाया है तूने जो कमाया है
तूने जो कमाया है कोई दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
 
जीतेजी तू माया में राम नाम को भुला
जीतेजी तू माया में राम नाम को भुला
जीतेजी तू माया में राम नाम को भुला
मौत का समय आया तो मौत का समय आया तो
राम याद आएगा
मौत का समय आया तो राम याद आएगा
तूने जो कमाया है तूने जो कमाया है
तूने जो कमाया है कोई दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जायेगा
ओ खाली हाथ जायेगा खाली हाथ जायेगा
खाली हाथ जायेगा

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं आया हूँ मैं तो तेरे द्वार प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार

  रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा...