गुरुवार, 10 जुलाई 2025

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं आया हूँ मैं तो तेरे द्वार प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार

 
रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे
सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा
रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे
सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा
संगीत.......................१२३
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं 
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं 
आया हूँ मैं तो तेरे द्वार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं 
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं 
आया हूँ मैं तो तेरे द्वार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
 
संगीत.......................१२३
मैं तो निर्गुणीया हूं बस इतनी बात है
मेरे जीवन की डोरी अब तेरे हाथ है
संगीत.......................१२३
मैं तो निर्गुणीया हूं बस इतनी बात है
मेरे जीवन की डोरी अब तेरे हाथ है
थोड़ा सा गुण मिल जाये  
निर्धन को धन मिल जाये
थोड़ा सा गुण मिल जाये  
निर्धन को धन मिल जाये
मानु तुम्हारा उप कार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
 
रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे
सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा
रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे
सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा
 
संगीत.......................१२३
सुनलो हमारी अर्जी बस इतना ज्ञान दो
जीवन को जीना सीखूं ऐसा वरदान दो
संगीत.......................१२३
सुनलो हमारी अर्जी बस इतना ज्ञान दो
जीवन को जीना सीखूं ऐसा वरदान दो
सूरज सी शान पाऊँ चंदा सा मान पाऊँ
सूरज सी शान पाऊँ चंदा सा मान पाऊँ
इतना तो दे दो उपहार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
 
संगीत.......................१२३
दीनदयाल प्रभु जी तुमसा ना दूजा है 
सारा जहाँ भी करता चरणों की पूजा है
संगीत.......................१२३
दीनदयाल प्रभु जी तुमसा ना दूजा है
सारा जहाँ भी करता चरणों की पूजा है
तुम हो करुणा के सागर
में हूँ इक पथिक उजागर ( में हूँ चरणों की प्यासी )
तुम हो करुणा के सागर
में हूँ इक पथिक उजागर  ( में हूँ चरणों की प्यासी )
आस की जग तेरे आधार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
संगीत.......................
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं 
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं 
आया हूँ मैं तो तेरे द्वार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
 
 
SONG LINK:
https://www.youtube.com/watch?v=u_PYapSqdcw
 

 
KARAOKE LINK:

https://youtu.be/-ImMnLSuK4Y

रविवार, 22 जून 2025

अपनी पनाह में हमे रखना सीखें हम नेक राह पर चलना

संगीत.......१२३
अपनी पनाह में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
संगीत.......१२३
अपनी पनाह में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
 
संगीत.......१२३
कपट कर्म चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाना
संगीत.......१२३
कपट कर्म चोरी बेईमानी
और हिंसा से हमको बचाना
संगीत.......१२३
निंदा का बन जाऊं ना बादल
निंदा का बन जाऊं ना बादल
निर्मल गंगा जल ही बनाना हो
अपनी निगाह में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
अपनी पनाह में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
 
संगीत.......१२३
क्षमावान कोई तुझसा नही और
मुझसा नही कोई निर्बल बुद्धि
संगीत.......१२३
क्षमावान कोई तुझसा नही और
मुझसा नही कोई निर्बल बुद्धि
संगीत.......१२३
पूण्य की नगरी में भी मैने
पूण्य की नगरी में भी मैने
पापों की गढ़री ही बाँधी हो
करुणा की छाँव में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
अपनी पनाह में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
अपनी पनाह में हमे रखना
सीखें हम नेक राह पर चलना
 
 
SONG LINK:
https://www.youtube.com/watch?v=aLU_rCnVYtE
 

 
KARAOKE LINK:


गुरुवार, 12 जून 2025

आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ तेरे दर पे आने के काबिल नहीं हूँ तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना में तो उठाने के काबिल नहीं हूँ

संगीत.............................123
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
तेरे दर पे आने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
तेरे दर पे आने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ

संगीत.............................123
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
में तो उठाने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
जिसे में उठाने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ

संगीत.............................123
ज़माने की चाहत ने मुझको भुलाया  
ज़माने की चाहत ने मुझको भुलाया 
तेरा नाम हरगिज जुबां पे ना आया
तेरा नाम हरगिज जुबां पे ना आया
खतावार हूँ में गुनाहगार हूँ में
खतावार हूँ में गुनाहगार हूँ में
तुझे मुह दिखने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
दर पे तो आने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
में तो उठाने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
जिसे में उठाने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
 
संगीत.............................123
तुमने अदा की मुझे जिंदगानी
तुम्ही ने अदा की मुझे जिंदगानी
तुमने अदा की मुझे जिंदगानी
तुम्ही ने अदा की मुझे जिंदगानी
मगर तेरी महिमा मेने न जानी
मगर तेरी महिमा मेने न जानी
करजदार तेरी दया का हूँ इतना
करजदार तेरी दया का हूँ इतना
करजदार तेरी दया का हूँ इतना
करजदार तेरी दया का हूँ इतना
की कर्जा चुकाने के काबिल नहीं हूँ
करजदार तेरी दया का हूँ इतना
की कर्जा चुकाने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
दर तेरे आने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
तेरे दर पे आने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
की में तो उठाने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
जिसे में उठाने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
 
संगीत.............................123
ये माना की दाता है तू जहाँ का
ये माना की दाता हो तुम कुल जहाँ के
ये माना की दाता है तू जहाँ का
ये माना की दाता है तू जहाँ का
मगर झोली आगे फेला दूं में कैसे
मगर झोली आगे फैलाऊँ में कैसे
जो अब तक दिया है वही कम नहीं है
जो अब तक दिया है वही कम नहीं है
जो पहले दिया वो भी कम नहीं है
जो पहले दिया है वही कम नहीं है
उसको निभाने के काबिल नहीं हूँ
पहले दिया है वही कम नहीं है
की कर्जा चुकाने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
की दर पे आने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ

संगीत.............................123
तमन्ना यही है की सर को झुका दूं
तमन्ना यही है की सर को झुका के
तेरा दर्श दिल में में इक बार पा लूं
तेरा दर्श दिल से में इक बार कर लूं
तेरा दर्श दिल में में इक बार कर लूं
तेरा दर्श दिल में में इक बार कर लूं
सिवा दिल के टुकड़ों के ऐ मेरे दाता
सिवा आंसू विन्दु के ओ मेरे दाता
कुछ भी चढाने के काबिल नहीं हूँ
सिवा अश्रु विन्दु के ओ मेरे दाता
कुछ भी चढाने के काबिल नहीं हूँ
आ ही गया हूँ मगर जानता हूँ
की दर पे में आने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
तेरे दर पे आने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
की में तो उठाने के काबिल नहीं हूँ
तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना
जिसे में उठाने के काबिल नहीं हूँ
आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
 
 
SONG LINK:
https://www.youtube.com/watch?v=s4HvvhsS4_w
 


 

KARAOKE LINK:

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं आया हूँ मैं तो तेरे द्वार प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार

  रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा...