शनिवार, 12 मार्च 2022

होंगे किसी के लाखों मेरा सहारा तुम हो

होंगे किसी के लाखों मेरा सहारा तुम हो

तुम बिन गुजर है मुश्किल-२, मेरा गुजारा तुम हो

होंगे किसी के लाखों मेरा सहारा तुम हो

मजधार में थी नैया, तुमने ही है संभाला

करके जतन तुम्ही ने, तूफां से हे निकाला

माझी तुम्ही हो मेरे-२, मेरा सहारा तुम हो

होंगे किसी के लाखों मेरा सहारा तुम हो

भटकूँ न अब कभी में, मुझको नजर वो दे दो-२

सब्रो शुकर भी दे दो, अपना ये दर भी दे दो

साथी तुम्ही हो मेरे-२, मेरा सहारा तुम हो

होंगे किसी के लाखों मेरा सहारा तुम हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं आया हूँ मैं तो तेरे द्वार प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार

  रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा...