गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021
मुझे दास बनाकर रख लेना
मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवन तू
अपने चरणों में -2
भगवन तू अपने चरणों में, मेरे राम
तू अपने चरणों में
में भला बुरा हूँ तेरा हूँ, तेरे द्वार पे डाले डेरा हूँ -2
तेरे द्वार पे डाले डेरा हूँ
मुझे चाकर जान के रख लेना, भगवन
तू अपने चरणों में
भगवन तू अपने चरणों में, मेरे राम
तू अपने चरणों में
मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवन तू
अपने चरणों में -2
जब अधम से अधम को तारा है, उसमे ही नाम हमारा है-2
उसमे ही नाम हमारा है
मुझे भार समझकर रख लेना, भगवन तू
अपने चरणों में
भगवन तू अपने चरणों में, मेरे राम
तू अपने चरणों में
मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवन तू
अपने चरणों में -2
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं आया हूँ मैं तो तेरे द्वार प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार
रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा...
-
या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वृस्तावता । या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मसना ।। या ब्रह्माच्युत्त शंकर: प्रभृतिर्भि ...
-
तुम्हे शांति दे परमात्मा , श्रद्धा सुमन अर्पित करे हम , हे दिवंगत आत्मा-2 तुम्हे शांति दे परमात्मा तुम राग द्वेष से मुक्त हो...
-
तूने सब कुछ दिया भगवान,तेरी लीला बड़ी महान-3 तूने सब कुछ दिया भगवान,तेरी लीला बड़ी महान मिटटी को तूने प्राण दिए, (प्राणों में आके आप बस...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें