बुधवार, 5 जुलाई 2023

सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु

सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
 
सदा हमारे सिर पर तेरा हाथ रहे
हर सुख दुःख संकट में तेरा साथ रहे
सदा हमारे सिर पर तेरा हाथ रहे
हर सुख दुःख संकट में तेरा साथ रहे
हाँ  हर सुख दुःख संकट में तेरा साथ रहे
खुशियों के हो जीवन में आयाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
 
मिलकर इस धरती को चमन बनायें हम
गाँधी गौतम राम कृष्ण बन जाएँ हम
मिलकर इस धरती को चमन बनायें हम
गाँधी गौतम राम कृष्ण बन जाएँ हम
हाँ  गाँधी गौतम राम कृष्ण बन जाएँ हम
यही हमारा हो हर दम पैगाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
 
मात पिता कि सेवा और सम्मान करें
उनकी खुशियों पर सब कुछ कुर्बान करें
मात पिता कि सेवा और सम्मान करें
उनकी खुशियों पर सब कुछ कुर्बान करें
हाँ उनकी खुशियों पर सब कुछ कुर्बान करें
अच्छे कर्मो का अच्छा परिणाम  प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु
 
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम
विद्या का वरदान तुम्ही से पाए हम
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम
विद्या का वरदान तुम्ही से पाए हम
हाँ विद्या का वरदान तुम्ही से पाए हम
तुम्ही से है आगाज तुम्ही अंजाम प्रभु 
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु 
 
गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम
इतना बने महान गगन को छु लें हम
गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम
इतना बने महान गगन को छु लें हम
हाँ इतना बने महान गगन को छु लें हम
तुम्ही से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु
सुबह लेकर शाम जपें हरी नाम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं आया हूँ मैं तो तेरे द्वार प्रभुजी मेरी पूजा करो स्वीकार

  रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा रेसा रेमा रेसा रेमा रेसा रे रे रे सानि सारे सानि सारे सानि सा सा सा...